बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति कर रहा गोड्डा पावर प्लांट
-अडाणी पावर ने मित्रवत पड़ोसी देश को शुरू की प्रतिस्पर्धी थर्मल पावर की आपूर्ति
अहमदाबाद (Ahmedabad)। अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) (Adani Power Limited (APL))ने झारखंड (Jharkhand) जिले के गोड्डा (Godda) में अपनी पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट (800 MW Ultra-Super-critical Thermal Power Generation Unit) के चालू होने की घोषणा की है। यहां 748 मेगावाट बिजली उत्पादन कर बांग्लादेश की आपूर्ति शुरू कर दी है। गोड्डा से आपूर्ति की जाने वाली बिजली पड़ोसी देश की स्थिति में काफी सुधार करेगी, जैसे कि यह लिक्विड फ्यूल से उत्पन्न महंगी बिजली की जगह लेगी। इसके चालू होने से खरीदी गई बिजली की औसत लागत में कमी आएगी।
अडाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि, "गोड्डा पावर प्लांट भारत-बांग्लादेश के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों में एक रणनीतिक संपत्ति की तरह है। य...