मंदी की आशंका से लुढ़का क्रूड ऑयल
- 77.56 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़का डब्ल्यूटीआई क्रूड
नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका के कारण विभिन्न देशों के घरेलू बाजारों की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत पर भी काफी असर पड़ा है। कच्चे तेल की खपत में कमी आने की आशंका से आज वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई क्रूड) गिरकर 78 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे के स्तर पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में डब्ल्यूटीआई क्रूड 21 नवंबर की डिलीवरी के लिए आज गिरकर 77.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का रुख लगातार बना हुआ है। माना जा रहा है कि वैश्विक मंदी की आशंका और डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाने के कारण कच्चे तेल की कीमत पर दबाव बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि अगर वैश्विक मंदी की स्थिति बनी, तो दुनिया भर में कच्चे तेल की खपत पर प्रतिकूल ...