वैश्विक दबाव और मुनाफावसूली के कारण लुढ़का बाजार
नई दिल्ली। वैश्विक दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज साल की पहली गिरावट का शिकार हो गया। सपाट शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। माना जा रहा है कि ग्लोबल लेवल पर इकोनॉमी को लेकर बढ़ी हुई चिंता और निवेशकों की ओर से की गई तेज मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज तेज गिरावट का रुख बना।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर निवेशकों की नजर फिलहाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से जुड़ी जानकारी पर टिकी हुई है। इस बैठक से जुड़ी जानकारी भारतीय समय के मुताबिक आज देर रात तक आने की उम्मीद है। बैठक में हुई बातचीत के निहितार्थ से साल 2023 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख का अंदाजा लग सकेगा।
धामी के मुताबिक इसके पहले 13 और 14 दिसंबर को हुई बैठक के बाद अमेरिकी फेडरल...