Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: get lost

अगर खो जाए पैन कार्ड, तो न हो परेशान, 5 मिनट में ऐसे करें ePAN डाउनलोड

तकनीकी
नई दिल्ली । पैन कार्ड (pan card) लाइफ की सबसे ज़रूरी चीजों में से एक है. इनकम टैक्स (Income Tax) से लेकर तमाम कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या होगा जब आप पैन कार्ड को कहीं भूल जाएं या कहीं खो दें? बहुत कम ही जानते है कि आधार कार्ड की ही तरह पैन कार्ड भी ऑनलाइन (ऑनलाइन ) मौजूद है और आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. चोरी होने पर संकट के समय आप आप घर बैठे ई-पैन कार्ड यानी पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आप हार्ड कॉपी भी मंगवा सकते हैं, जो कुछ दिनों में आपके पते पर पहुंच जाएगी. आइए समझते हैं कि कैसे ePan यानी पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं… 1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करना होगा. 2- यहां ‘Instant E PAN’ ऑप्शन को चुनें. अगर ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो Show More पर ...