एफआईएच प्रो लीग: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-0 से हराया
लंदन (London)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey team) ने शनिवार को एफआईएच प्रो लीग सीज़न (FIH Pro League season.) के अपने अंतिम चरण की शुरुआत जीत के साथ करते हुए विश्व चैंपियन जर्मनी (World champion Germany.) को 3-0 से शिकस्त दी। इस मैच में जर्मनी को 12 पेनल्टी कॉर्नर (पीसी) मिले, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वे एक भी गोल में नहीं बदल सका।
हरमनप्रीत सिंह (16'), सुखजीत सिंह (41') और गुरजंत सिंह (44') के गोलों की बदौलत भारत को प्रतिष्ठित लीग के अपने अंतिम चरण की सही शुरुआत करने में मदद मिली।
शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, भारत के लिए सुखजीत सिंह और मंदीप सिंह ने फॉरवर्ड लाइन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुछ बेहतरीन मौके बनाए, वहीं टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और जर्मनों ने शुरुआती मिनटो...