एलन मस्क बोले- ट्विटर दे खाते वास्तविक होने का प्रमाण तो अब भी सौदा संभव
नई दिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर (Twitter) अब भी बता दे कि वह अपने खातों (accounts) के नमूने किस प्रकार जुटाती और पता लगाती है कि वह वास्तविक हैं तो 44 अरब डॉलर में उसे खरीदने का सौदा मूल शर्तों पर हो सकता है। हालांकि अगर यह पता चलता है कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को दी गई उसकी सूचनाएं गलत हैं तो सौदा नहीं होगा।
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने मस्क से सवाल किया था कि क्या आयोग कंपनी के भ्रामक दावों की जांच कर रहा है। इसके जवाब में शनिवार को मस्क ने कहा, ‘अच्छा सवाल। वह कर क्यों नहीं रहे हैं।’ उधर, मस्क के इस दावे कि धोखा देकर उनसे सोशल मीडिया कंपनी का सौदा किया गया, को ट्विटर ने भ्रामक और तथ्यों के विपरीत बताया।
ट्विटर ने कहा, कई कंपनियों के अरबपति संस्थापक मस्क, जिनके पास वॉल स्ट्रीट के बैंकरों और वकीलों की...