जेम पोर्टल ने 9.82 लाख करोड़ रुपये का माइलस्टोन किया पार
नई दिल्ली। सरकारी ई-मार्केट प्लेस (जेम) (Government e-Market Place (GeM)) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4 लाख करोड़ रुपये (More than Rs 4 lakh crore) से अधिक का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) (Gross Merchandise Value (GMV) दर्ज किया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा को बताया कि यह वित्त वर्ष 2016-17 के 422 करोड़ रुपये के इसी आंकड़े की तुलना में करीब 1,000 गुना वृद्धि को दर्शाता है, जब पोर्टल ये लॉन्च किया गया था। प्रसाद ने सदन को कहा कि जेम पर अपनी स्थापना के बाद से वस्तुओं और सेवाओं के लिए संचयी जीएमवी 30 जुलाई तक 9.82 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर लिया है।
प्रसाद ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जेम ने 62 लाख से अधिक लेन-...