मप्र में गणेशोत्सव की धूम, घर-घर में विराजे गणपति जी
भोपाल। घर में पधारो गजानंद (come home Gajanand) जी, म्हारे घर में पधारो, गणपति बप्पा मोर्या (Ganpati Bappa Morya), मोर्या रे बप्पा मोर्या रे, जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा प्रार्थना के इन स्वरों के साथ बुधवार को घर-घर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूर्ण विधि-विधान से शुभ मुहूर्त (auspicious time by law) में स्थापना की गई। इसके साथ ही झांकियों में भी मंगल मूर्ति को विभिन्न रुपों मं विराजित किया गया।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुई स्थापना के बाद अब दस दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा पार्वती नंदन की विशेष आराधना की जाएगी। बुधवार को दिन भर प्रतिमा निर्माण स्थल से स्थापना स्थल तक प्रतिमाओं को ले जाने का सिलसिला चलता रहा। घरों में स्थापना के लिए बाजार में भी भगवान गणेश जी की प्रतिमा सहित पूजन सामग्री खरीदने का क्रम चलता रहा।
कोई बाइक पर तो कोई कांधे पर रखकर ले गया प्रतिमा
गणेश चतुर्...