MP पहले फ्लोटिंग फेस्टिवल की मेजबानी के लिए तैयार, गांधीसागर में एक फरवरी से होगा शुरू
भोपाल (Bhopal)। मंदसौर (Mandsaur) के गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल (Gandisagar Floating Festival) में आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज (Glamping and Adventure Activities) का अनुभव देने के लिए पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल आगामी एक फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है जिसमे लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव 5 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी (ग्लैंपिंग) और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी। पर्यटकों के रिस्पॉन्स पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।
शुक्ला ने बताया कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए एक शानदार त्यौहा...