शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, लगातार 5वें कारोबारी दिन रही बढ़त
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत होने के कुछ समय बाद से ही लगातार तेजी का रुख बना रहा। पिछले पांच कारोबारी दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है। पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी 15 जुलाई से ही शेयर बाजार लगातार मजबूती के साथ बंद हो रहा है। आज भी शेयर बाजार ने 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया।
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेक्टर के हिसाब से देखा जाए तो बैंकिंग, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए बाजार में दबाव की स्थिति भी बनी, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्...