Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: G-20 delegates

जी-20 प्रतिनिधियों ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण, देखे वन्य प्राणी

जी-20 प्रतिनिधियों ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण, देखे वन्य प्राणी

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (famous tourist destination khajuraho) में आयोजित G-20 संस्कृति समूह (G-20 Culture Group) की पहली बैठक संपन्न होने के बाद जी-20 प्रतिनिधियों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण (Panna Tiger Reserve visit by G-20 delegates) किया गया। इस दौरान डेलीगेट्स ने बाघिन सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखे। साथ ही पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य को सराहा। जनसम्पर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि जी-20 संस्कृति कार्य समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्य-जीवों, दुर्लभ पक्षियों सहित टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य को देखा और सराहना की। इस दौरान डेलीगेट्स को पी151 बाघिन भी दिखी। समूह एवं मित्र देशों के प्रतिनिधि सुबह बस द्वारा खजुराहो से नेशनल पार्क पन्ना पहुंचे और मड़ला गेट से जिप्सी द्वारा भ्रमण के लिए रवाना हुए।...