ईडी ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को नया समन किया जारी
- एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को तीन जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति घोटाला (Excise policy scam) से से जुड़े धनशोधन मामले में फिर से समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तीन जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार नोटिस भेजा है। जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 18 दिसंबर को समन जारी किया था और 21 दिसंबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश...