Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: fracture

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक चीता शावक की मौत

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक चीता शावक की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में एक चीता शावक की मौत (Death of a cheetah cub.) हो गई है। पिछले सप्ताह इस शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर (Spinal fracture.) पाया गया था, तभी से विशेषज्ञों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा था। सोमवार को शावक की एकाएक तबियत खराब हुई, उसका आपातकालीन उपचार किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कूनो के अधिकारियों ने सोमवार रात 8:30 बजे प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है। यह शावक मादा चीता गामिनी के पांच शावकों में से एक था। अब गामिनी के चार शावक बचे हैं। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और सिंह परियोजना के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि गत 29 जुलाई की शाम 6.30 बजे नियमित निगरानी के दौरान मादा चीता गामिनी के पांच शावकों में से एक शावक अपने शरीर के पिछले हिस्से को उठाने में असमर्थ दिखाई दे रहा था। निगरानी के दौरान थोड़ी देर बा...