Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: fourth week

लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 1.15 अरब डॉलर की रही गिरावट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका देने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 1.152 अरब डॉलर घटकर ($ 1.152 billion down) 571.56 अरब डॉलर ($ 571.56 billion) रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 14.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.502 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई के मुताबिक 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया, जबकि इससे पहले 15 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया था। वहीं, 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर गिरकर 580.252 अरब डॉलर रह गया था, जबकि एक जुलाई...