मप्र में लगातार चौथे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
- भोपाल में देररात तक गिरा पानी, कई जिलों में ओले गिरे, फसलों को हुआ भारी नुकसान
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते चार दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा (bad weather) हुआ है। यहां बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को सागर, खंडवा और खरगोन में दोपहर तीन बजे अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। भोपाल में शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और देररात तक पानी बरसता रहा। खरगोन, डिंडौरी, आगरमालवा और श्योपुर जिलों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि (heavy hail) हुई। बेमौसम की इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी (Water on the wishes of farmers) फेर दिया। बीते चार दिनों से हो रही वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमान पर नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार ने फसलों के नुकसान का सर्वे कराने का निर्देश दिया है। सर्वे शुरू भी हो गया है लेकिन अभी कुछ क्षेत्रो...