जवाबी कार्रवाई : जर्मनी ने रूस के चार वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का दिया आदेश
बर्लिन (Berlin)। जर्मनी (Germany) ने रूस के पांच (five Russian consulates) में से चार वाणिज्य दूतावास को बंद (4 consulates closed) करने का आदेश दिया है। जर्मनी ने यह कार्रवाई रूस में जर्मन दूतावास (German Embassy) में कर्मचारियों की संख्या सीमित (limited number of employees) किये जाने संबंधी मास्को के कदम के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफर बर्जर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इस कदम का मकसद दोनों देशों के बीच कर्मचारियों और संस्थानों की संख्या को बराबर रखना है। रूसी सरकार ने हाल में कहा था कि अधिकतम 350 जर्मन सरकारी अधिकारी रूस में मौजूद रह सकते हैं। इनमें सांस्कृतिक संगठनों और विद्यालयों में सेवा देने वाले अधिकारी भी शामिल हैं।
क्रिस्टोफर बर्जर ने कहा कि इसका यह मतलब है कि जर्मनी को नवंबर तक रूस में येकातेरिनबर्ग, नोवोसिबिर्स्क और कालिनग्...