मप्रः चार सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों (road accidents) के नाम रहा। भोपाल, इंदौर, रतलाम, शहडोल, गुना, छतरपुर में कई लोग सड़क हादसों के शिकार हुए। खरगोन और इंदौर में हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत (Seven people died in two road accidents) हो गई, जबकि शहडोल में एक ट्रक चालक की जान चली गई। रतलाम में बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई। इस तरह चार सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन हादसों पर दुख व्यक्त किया है।
पहला हादसा मप्र के खरगोन जिले में हुआ। यहां सनावद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय बस बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। तभी बाइक बस की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों क...