मप्र में चार चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, आदर्श आचरण आचार संहिता प्रभावशील
- प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से होगा पालन: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
भोपाल (Bhopal)। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 (lok sabha election 2024) की तारीखों की शनिवार को घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 चरणों में चुनाव प्रक्रिया (Election process in 4 phases) संपन्न होगी। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 13 मई को सम्पन्न होगी। सभी चरणों की मतगणना के परिणाम एक साथ 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शनिवार शाम को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
...