हॉकी इंडिया ने स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा की
नई दिल्ली (New Delhi)। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने शुक्रवार को 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम (24-member Indian men's hockey team) की घोषणा (announced) की जो 25 से 30 जुलाई तक टेरासा, स्पेन में आयोजित होने वाले 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन - अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Spanish Hockey Federation - International Tournaments) में भाग लेगी। भारतीय टीम चार देशों के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन के खिलाफ खेलेगी, जो बहुप्रतीक्षित हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 से पहले भारतीय टीम की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण है, इस टूर्नामेंट के बाद हांग्जो एशियन गेम्स 2023 शुरू होगा।
टीम का नेतृत्व शीर्ष ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उप कप्तानी मिडफील्डर हार्दिक सिंह करेंगे। टीम चयन पर मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ''हमने सावधानीपूर्वक एक संतुलित ट...