मप्रः खुले बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को सकुशल निकाला, चार घंटे में बचाई जान
छतरपुर (Chhatarpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में खेलते-खेलते बोरवेल के खुले गड्ढे (open pit borewell) में गिरी तीन साल की बच्ची (Three-year-old girl rescued safely) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने करीब चार घंटे में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। बच्ची के बाहर आते ही उसके परिजनों और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची के सकुशल निकलने पर खुशी जताई है।
मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां गांव का है। रविवार को ग्राम के रवि विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रोहिणी विश्वकर्मा खेत में काम करने आए थे और उनकी तीन साल की बेटी नैंसी उर्फ रीना (राशि) पास में ही खेल रही थी। शाम करीब 5.00 बजे बच्ची खेलते समय 30 फिट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई। ...