भोपाल में शुरू हुआ चार दिवसीय इज्तिमा, दुनियाभर से आई जमातें
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Four-day Alami Tablighi Ijtima) शुक्रवार से शुरु हो गया है। यहां ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा (Ghasipura located in Intkhedi) में कार्यक्रम स्थल पर सुबह फजर की नमाज के साथ ही मुस्लिम समाज के इस विश्वस्तरीय धार्मिक सम्मेलन का आगाज हुआ। इस चार दिवसीय इज्तिमा में दिल्ली मरकज सहित देश-विदेश से जमातें शामिल हुई हैं। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए उलेमाओं की तकरीरें होंगी। पहले दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मौलाना जमशेद साहब ने तकरीर दी। उन्होंने कहा कि जो तुम पर ज्यादती करे उसे माफ कर दें, यह कड़वा घूंट जरूर है, मगर यह ईमान वाले लोगों की पहचान भी है। इसलिए माफ करने वाला इंसान बनें।
चार दिवसीय इज्तिमा में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है तो वहीं करीब एक हजार जमातें शामिल होंगी।...