Sunday, January 12"खबर जो असर करे"

Tag: four crocodiles

सागरः पूर्व विधायक के बंगले से अब तक चार मगरमच्छों का रेस्क्यू

सागरः पूर्व विधायक के बंगले से अब तक चार मगरमच्छों का रेस्क्यू

देश, मध्य प्रदेश
- बाघों की खाल व काले हिरणों के सींगों से सजा है पूर्व विधायक का बंगला भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से दो और मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है। शनिवार को नौरादेही टाइगर रिजर्व की टीम ने पूर्व विधायक के आवास परिसर में बने मंदिर के पास तालाबनुमा कुंड से दो मगरमच्छ को पकड़ा और उन्हें लेकर टाइगर रिजर्व रवाना हो गई है। मगरमच्छ करीब 6 से 7 फीट लंबे हैं। इससे पहले टीम ने शुक्रवार को भी दो मगरमच्छ रेस्क्यू किए थे। दोनों को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार रात 11 बजे नौरादेही टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली बामनेर नदी में छोड़ा गया था। इस तरह पूर्व विधायक के घर से अब तक चार मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा चुका है। दरअसल, बीते रविवार को सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के तीन ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने...