Pakistan: इमरान खान के करीबी पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी 15 दिनों की हिरासत में भेजा जेल
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव (general elections) से पहले इमरान खान के करीबी सहयोगी (Imran Khan's close aide) एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (former Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) को मंगलवार को 15 दिनों की हिरासत में अदियाला जेल भेजा गया। इससे एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दूसरे मामले में उन्हें जमानत दी थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी की रिहाई से शांति और सुरक्षा को खतरा होगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सीपीओ ने संबंधित स्टेशन हाउस अधिकारी की सिफारिश पर 45 दिनों की हिरासत अवधि का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि जिला खुफिया समिति भी पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के आकलन से सहमत है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ...