Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: foreign minister

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार बने उपप्रधानमंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार बने उपप्रधानमंत्री

विदेश
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री इसहाक डार (Foreign Minister Ishaq Dar) को रविवार को उप-प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) बनाया गया है। कैबिनेट सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने रविवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। इसहाक डार अनुभवी नेता होने के साथ ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी से हैं। अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक की गई है। यह घोषणा तब की गई जब प्रधानमंत्री शरीफ और विदेश मंत्री डार दोनों विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब में हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि डार उपप्रधानमंत्री के रूप में कौन सी विशिष्ट जिम्मेदारियां निभाएंगे। दोनों परिवारों के बीच वैवाहिक संबंधों के कारण डार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का करीबी माना जाता है...

ताइवान के विदेश मंत्री की दो टूक- हमें किसका स्वागत करना है चीन न बताए

विदेश
ताइपे । US की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने हाल ही में ताइवान (Taiwan) की यात्रा की थी. उनकी यात्रा के बाद से ही चीन (China) भड़का हुआ है. चीन ने ताइवान को चारों तरफ से न सिर्फ घेर लिया है, बल्कि लाइव फायर ड्रिल (live fire drill) भी कर रहा है. मिसाइलें (missiles) दाग रहा है. इसी बीच ताइवान के विदेश मंत्री ने चीन को साफ तौर पर कड़े शब्दों में कहा है कि चीन हमें यह यह निर्देश नहीं दे सकता है कि ताइवान को किसका स्वागत करना चाहिए और किसका नहीं. ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि हमें चीन से खतरा पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन फिर भी हम अपनी स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दृढ़ रहेंगे. वू ने कहा कि चीन हमेशा से ताइवान को धमकी देता रहा है और पिछले कुछ सालों में यह और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि चाहे यूएस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान का दौरा करें या नही...