पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार बने उपप्रधानमंत्री
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री इसहाक डार (Foreign Minister Ishaq Dar) को रविवार को उप-प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister) बनाया गया है। कैबिनेट सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने रविवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। इसहाक डार अनुभवी नेता होने के साथ ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी से हैं। अधिसूचना के अनुसार, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक की गई है।
यह घोषणा तब की गई जब प्रधानमंत्री शरीफ और विदेश मंत्री डार दोनों विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब में हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि डार उपप्रधानमंत्री के रूप में कौन सी विशिष्ट जिम्मेदारियां निभाएंगे। दोनों परिवारों के बीच वैवाहिक संबंधों के कारण डार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का करीबी माना जाता है...