मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.7 से घटाकर किया 7 फीसदी
- एजेंसी ने वैश्विक स्तर पर ग्रोथ में गिरावट की वजह से अनुमान में कटौती की
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने वर्ष 2022 के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। साख निर्धारण करने वाली रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले आर्थिक वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।
मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने शुक्रवार को जारी अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक अपडेट में यह बात कही। एजेंसी ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ में गिरावट और मौद्रिक नीतियों में लगातार की जा रही सख्ती की वजह से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट के अनुमान में कटौती की गई है। इससे पहले एजेंसी ने 2022 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 8.8 फीसदी से घटाकर 7.7 फीसदी कर दिया था।
रेटिंग एजेंसी मूडीज के ताजा अनुमान के मुताबिक भारत की आर्थिक वृद्धि दर की गति वर्ष 2023 में कम होकर 4.8 फीसदी रह जाएगी, ...