Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Forced labor

विश्व के 20 सबसे अमीर देशों में ढाई करोड़ से अधिक लोगों से कराई जा रही जबरन मजदूरी

विश्व के 20 सबसे अमीर देशों में ढाई करोड़ से अधिक लोगों से कराई जा रही जबरन मजदूरी

विदेश
जिनेवा (Geneva)। विश्व (world) के 20 सबसे अमीर देशों (20 richest countries ) में जबरन मजदूरी (forced labor) को बढ़ावा दिया जा रहा है और लगभग पांच करोड़ लोगों (five million people) में से आधे से अधिक की आधुनिक दासता (modern slavery of more than half) के लिए देश ही जिम्मेदार है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। मानवाधिकार संगठन (human rights organization) वॉक फ्री फाउंडेशन की रिपोर्ट (Report Walk Free Foundation) में कहा गया है कि जी-20 समूह के छह देशों में सर्वाधिक संख्या में लोग आधुनिक दासता का सामना कर रहे हैं। उनसे या तो जबरन मजदूरी कराई जा रही है, या उन्हें विवाह के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस सूची में 1.1 करोड़ लोगों के साथ भारत पहले स्थान पर है, इसके बाद चीन (58 लाख), रूस (19 लाख), इंडोनेशिया (18 लाख), तुर्की (13 लाख) और अमेरिका (11 लाख) का स्थान है। रिपोर्ट म...