Wednesday, November 13"खबर जो असर करे"

Tag: for the third week

विदेशी मुद्रा भंडार में तीसरे हफ्ते गिरावट, 6.7 अरब डॉलर घटकर 564.05 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका देने वाली खबर है। लगातार तीसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 19 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 6.687 अरब डॉलर ($ 6.687 billion down) घटकर 564.053 अरब डॉलर ($564.053 billion) रह गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की मुख्य वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) और स्वर्ण भंडार का कम होना है। आंकड़ों के मुताबिक 19 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रहा है। इससे पहले 12 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.238 करोड़ डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रहा था, जबकि 5 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉ...