Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Folk Dance

सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति ने लालबाग मेले में की खरीदारी, लोकनृत्य का उठाया लुत्फ

सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति ने लालबाग मेले में की खरीदारी, लोकनृत्य का उठाया लुत्फ

देश, मध्य प्रदेश
इंदौर (Indore)। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas Convention) में शामिल होने और प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति और यहां की कलाकारी को देखने के लिए विदेश से आए राष्ट्राध्यक्ष व अन्य अधिकारी (President and other officials) इंदौर के लालबाग परिसर में जारी हृदय दृश्यम कला उत्सव (Hriday Visual Arts Festival) में पहुंचे। यहां उनका स्वागत ढोल की थाप और बुनकरों द्वारा तैयार दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। रविवार शाम को सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल के सदस्य और पनामा के मंत्री आदि इस आयोजन में पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैसे तो इन राष्ट्राध्यक्षों को लालबाग पैलेस देखना था, लेकिन अंतिम समय में बदली रूपरेखा इन्हें इतिहास के गलियारे के बजाए सांस्कृतिक धरोहर के समीप ले आई। इस उत्सव में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी़, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इर...