वैश्विक दक्षिण पर केन्द्रित G20 summit में मतैक्य से जारी हुआ संयुक्त वक्तव्य
- सम्मेलन का सफल आयोजन भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली (New Delhi)। नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में भारत की कूटनीति की सफलता (Success of India's diplomacy) के रूप में सभी सदस्य देश एक संयुक्त घोषणापत्र (Joint declaration) जारी करने पर सहमत हुए तथा अफ्रीकी संघ को संगठन के 21वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
शिखर सम्मेलन के पहले दिन नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद जारी घोषणापत्र सर्वसम्मति के बाद अमल में आया, जो वैश्विक दक्षिण (विकासशील देशों) की समस्याओं पर केन्द्रित था। यूक्रेन युद्ध के कारण विभिन्न देशों में मतभेद और ध्रुवीकरण से ऊपर उठने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मेजबान मुख्य वार्ताकार (शेरपा) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत को इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और इंडोनेशिया का सक्रिय सहयोग मिला।
पहले यह ...