नव वर्षः महाकाल मंदिर में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, दर्शन व्यवस्था बदली
उज्जैन। नए साल (New year) की शुरुआत कई लोग भगवान के आशीर्वाद (god bless) से करते हैं। हर साल की तरह इस बार भी विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar Temple) में नव वर्ष के मौके पर शनिवार, 31 दिसंबर और रविवार, एक जनवरी को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। यहां करीब पांच लाख श्रद्धालुओं (five lakh devotees) के आने का अनुमान है। इसी को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव (change in philosophy) किया गया है। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुलभ दर्शन व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग आदि के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने शुक्रवार को बताया कि अधिक भीड़ की स्थिति में दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से प्रवेश देने का निर्णय लिय...