Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: flew

चीन ने ताइवान के पास 68 फाइटर जेट और 13 जहाज उड़ाए, US को भी चेताया

विदेश
नई दिल्‍ली । चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताइवान को चीन हर तरफ से घेर चुका है और उसके निशाने पर छह अहम पोर्ट (बंदरगाह) हैं. LIVE फायर ड्रिल के नाम पर जिस तरह चीन ताइवान को धमकाने और डराने की कोशिशों में लगा है, वह साफ देखा जा सकता है. लेकिन ताइवान झुकता नहीं दिख रहा है. दूसरी तरफ अमेरिका (America) की भी हर घटनाक्रम पर नजर है. यूएस स्पीकर नेंसी पेलोसी के ताइवान जाने से भड़के चीन ने शुक्रवार को भी युद्ध अभ्यास किया. इसमें 68 एयरक्राफट, 13 जहाज ताइवान के पास समुद्र में उड़ाए गए. ताइवान ने आरोप लगाया कि चीन ने जलसंधि का उल्लंघन करते हुए चीन-ताइवान के बीच की जो रेखा है उसको पार किया है. ताइवान का आरोप है कि ऐसा करके चीन यथास्थिति को बदलने की कोशिश में लगा है. बंदरगाह निशाने पर, 20 किलोमीटर दूर चीन की मिलिट्री चीन ताइवान को छह तरफ से घेरकर...