कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट, झूठी गारंटी देने वालों से रहें सावधान : प्रधानमंत्री
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीबों पर चोट। जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार है जो आपको पांच लाख की स्वास्थ्य गारंटी का कार्ड देती है।
प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले के लालपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान 2047 की शुरुआत की, स...