Sunday, April 6"खबर जो असर करे"

Tag: Five years

पांच साल में फिर द्वापर की सप्तपुरियों सरीखी होगी मथुरा

अवर्गीकृत
- दिलीप शुक्ल कृष्ण जन्मोत्सव की भव्यता ने खींचा देश-दुनिया का ध्यान भगवान कृष्ण की पावन जन्मभूमि मथुरा। द्वापर युग में इसकी गिनती सप्तपुरियों में होती थी। आज भी देश के धार्मिक स्थलों में मथुरा समेत पूरे ब्रज क्षेत्र का खास स्थान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल से ही मथुरा का द्वापरकालीन वैभव लौटाने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे पहले ''उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद'' का गठन कर उन्होंने मथुरा ही नहीं, राधा-कृष्ण की लीलास्थली रहे पूरे ब्रज क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी। यही नहीं उनके दूसरे कार्यकाल में मंत्रिपरिषद के समक्ष हुए प्रस्तुतीकरण में भी पर्यटन विभाग ने धार्मिक लिहाज से जिन पांच शहरों को वैश्विक स्तर की सुविधाओं से संतृप्त करने का लक्ष्य रखा है, उनमें मथुरा भी है। बाकी शहर हैं- काशी, अयोध्या, चित्रकूट और गोरखपुर। भगवान श्रीकृष्ण एवं ...