प्रधानमंत्री कल पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार, 27 जून को भोपाल प्रवास (Bhopal Travels) के दौरान यहां रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से भारत (India) की स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (Indigenously Developed Semi-High Speed Trains) के बेड़े को भौतिक और वर्चुअली रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें रानी कमलापति-इंदौर, रानी कमलापति-जबलपुर, रांची-पटना, मडगांव-मुंबई सीएसएमटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु के बीच भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
यह जानकारी रविवार को पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे रानी कमलापति एवं इंदौर स्टेशनों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।...