बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित
नई दिल्ली (New Delhi)। बांग्लादेश (Bangladesh.) में खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की श्रृंखला (Five T20 match series.) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार देर शाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा (Indian women's cricket team announced) कर दी है। पांच मैचों की यह टी20 श्रृंखला 28 अप्रैल से 09 मई तक खेली जाएगी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में सौंपी गई है, वहीं पहली बार स्पिनर आशा शोभना और साजना सजीवन को भारतीय टीम में चुना गया है। आशा और शोभना को वीमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है।
इस महीने के अंत में शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर डी हेमलता और बायें हाथ की स्पिन ऑलराउंडर राधा यादव की वापसी हुई है। जबकि चोट की वजह से जेमिमाह रॉड्रिग्स बाहर हो गई हैं।
बांग्लादेश में धीमी विकेट होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते...