मप्र ने केन्द्र से किया कोविशील्ड की पांच लाख डोज उपलब्ध कराने का आग्रह
- कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं के लिए 27 दिसंबर को किया मॉक ड्रिल : मांडविया
भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को "कोविड-19 (Covid 19) सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया एवं वैश्विक परिदृश्य और उभरती चुनौतियां'' विषय पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से बचाव और उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पांच लाख डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर पूरे देश में एक साथ-एक दिन 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल होगा, जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं में ...