शिव ज्योति अर्पणमः पांच लाख 51 हजार दीपों से जगमगाया शिप्रा का पावन तट
-प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने बांधा समां
उज्जैन (Ujjain)। ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) की नगरी उज्जैन (Ujjain) में मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का पावन तट (holy bank of Mokshadayini Shipra river) मंगलवार शाम एक साथ प्रज्ज्वलित किए पांच लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। शंख, डमरू, झांझ की ध्वनि, भव्य आतिशबाजी और फिर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। देर रात तक जय महाकाल, हर-हर शिप्रा के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा।
विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत नगर गौरव दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शिप्रा के पावन घाटों पर मंगलवार को शाम सात बजे से शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षिप्रा के रामघाट, नरसिंह घाट, दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। ...