खेलो इंडिया यूथ गेम्सः पांच स्वर्ण पदकों के साथ महाराष्ट्र ने मारी बाजी
- योगासन में महाराष्ट्र को मिले 4 स्वर्ण, मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमें सेमीफाइनल में
भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे प्रतिस्पर्धी दिन गुरुवार को महाराष्ट्र ने पांच स्वर्ण पदकों (Maharashtra won five gold medals) के साथ बाजी मारी। महाराष्ट्र को महाकाल की नगरी उज्जैन में जारी योगासन में चार स्वर्ण मिले। इंदौर में खेले गए बास्केटबाल ग्रुप मुकाबले में मप्र की महिला टीम ने केरल को 87-68 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने भी जीत हासिल की। पुरुषों ने कर्नाटक को 68-61 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
उज्जैन के माधव सेना न्याय परिसर में योगासन के रिदमिक पेयर इवेंट में तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र) ने स्वर्ण जीता, जबकि उनके ही राज्य की स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना रजत हासिल किया। धनश्री और ओवेइया (...