भारत, इजराइल, अमेरिका और यूएई के संगठन आईटूयूटू की पहली शिखर बैठक आज
-इजराइल को उम्मीद, वृहद बदलाव वाली साबित होगी यह बैठक
येरुशलम, 14 जुलाई (एजेंसी)। भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सहेजे नवोदित संगठन आईटूयूटू की पहली शिखर बैठक गुरुवार को होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन, इजराइल के प्रधानमंत्री यैर लैपिड और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे। इस बीच इजराइल ने उम्मीद जताई है कि यह बैठक वृहद बदलाव वाली साबित होगी।
बीते वर्ष अक्टूबर में इजराइल में भारत, इजराइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों की पहल के बाद आईटूयूटू संगठन की स्थापना हुई थी। मंगलवार को इस संगठन का पहला शिखर सम्मेलन गुरुवार (14 जुलाई) को आयोजित करने का ऐलान हुआ। पहली बैठक को लेकर आशान्वित इजराइल के पूर्व राष्ट्रीय स...