मध्य प्रदेश को देश के प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लाएंगे: प्रधानमंत्री मोदी
- प्रधानमंत्री ने ग्वालियर से मध्य प्रदेश को दीं 19 हजार करोड़ की सौगात
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्वच्छता में मध्य प्रदेश नंबर एक है। मध्य प्रदेश को विकास के क्षेत्र में भी टॉप पर लाने की गारंटी से अवगत कराते हुए यह बताना जरूरी है कि मध्य प्रदेश इस समय देश के 10 टॉप राज्यों में शामिल है। इसे प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मध्य प्रदेश को 19 हजार करोड़ रुपये लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। आधुनिक अधोसंरचना और अच्छी कानून व्यवस्था से प्रत्येक क्षेत्र में विकास आसान हो जाता है। किसान हों या कारोबारी या फिर साधारण नागरिक सभी फलते-फूलते हैं। एक समय था जब मध्य प्रदेश विशेषकर ग्वालियर-चंबल अंचल क्राइम और करप्शन का शिकार था। लेकिन अब यहां जीवन सु...