जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 13 रन से दी शिकस्त
हरारे (Harare)। टी-20 में विराट-रोहित के बाद का युग शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत की 13 रन की हार के साथ शुरू हुआ। जिम्बाब्वे को 115/9 पर रोकने के बाद, भारत आसानी से लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार दिख रहा था। हालांकि, अनुभवहीन भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई, जिससे जिम्बाब्वे ने टी20 प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।
इस अप्रत्याशित जीत ने भारत की 12 मैचों से चले आ रही विजय रथ को भी रोक दिया और उन्हें इस साल टी20आई में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा।
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और रियान पराग का डेब्यू बुरे सपने में बदल गया। अभिषेक के बल्ले से बहुप्रतीक्षित आतिशबाजी नहीं हुई और उन्हें ब्रायन बेनेट ने शून्य पर वापस भेज दिया। 15 के कुल स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (7) ब्...