मप्र का 53वां जिला बना मऊगंज, अजय श्रीवास्तव पहले कलेक्टर और वीरेन्द्र सिंह बने पहले एसपी
भोपाल (Bhopal)। रीवा जिले (Rewa district) से अलग हुआ मऊगंज (Mauganj) अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का 53वां जिला (53rd District) बन गया है। राजस्व विभाग ने रविवार को जिला गठन का भी आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही नवगठित मऊगंज जिले में कलेक्टर (Collector) और पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) की पदस्थापना भी कर दी है। इस संबंध में राज्य शासन ने रविवार को आदेश जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) को नवगठित मऊगंज जिले का पहला कलेक्टर (first collector) बनाया गया है। अभी वे मंत्रालय में आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त, मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक का दायित्व संभाल रहे हैं।
वहीं, नवगठित जिले के पहले पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा (आईप...