मुम्बई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दिल्ली को 7 विकेट हराकर जीता पहले सीजन का खिताब
मुंबई (Mumbai)। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League-WPL) के फाइनल मुकाबले (final match) में रविवार को दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals-DC) को 7 विकेट से हरा दिया। WPL 2023 के उद्घाटन संस्करण में कुल 5 टीमों ने भाग लिया था। 23 दिन और 22 मुकाबलों के बाद विजेता का फैसला हुआ। लीग के सभी मुकाबले मुंबई में ही खेले गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 132 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मुंबई टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 134 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से नेट स्किवर ब्रंट ने सबसे अधिक 60* रन बनाए। दिल्ली के लिए राधा और जोनासेन ने 1-1 विकेट लिया।
आसान लक्ष्य का पीछा करते ...