Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: first Paris Olympics quota

विष्णु सरवनन ने नौकायन में भारत के लिए पहला पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

विष्णु सरवनन ने नौकायन में भारत के लिए पहला पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड (Adelaide, Australia) में 2024 आईएलसीए विश्व चैम्पियनशिप (2024 ILCA World Championship) में मंगलवार को अपने 26वें स्थान के परिणाम के साथ, विष्णु सरवनन (Vishnu Saravanan) ने नौकायन में 2024 पेरिस ओलंपिक (2024 paris olympics) के लिए भारत का पहला कोटा स्थान सुरक्षित कर लिया है। दस रेस के बाद, विष्णु ओलंपिक कोटा रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहे और पेरिस ओलंपिक 2024 में एक स्थान हासिल किया। एडिलेड में आईएलसीए विश्व चैम्पियनशिप 2024 के लिए उन देशों के लिए सात कोटा उपलब्ध थे, जिन्होंने पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था। शीर्ष 10 में जगह बनाने और स्वर्ण स्पर्धा में आगे बढ़ने के बाद, 24 वर्षीय नाविक को ओलंपिक कोटा मिलना सुनिश्चित हो गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक्स पर लिखा, "विष्णु सरवनन ने एडिलेड में आयोजित आईएलसीए विश्व चैम्पियनशिप...