जबलपुर में बनेगा देश का पहला जियो पार्क
- जियो पार्क में प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर किया जाए निर्माण: मंत्री राकेश सिंह
भोपाल (Bhopal)। जबलपुर के लम्हेटाघाट-भेंडाघाट (Lamhetaghat-Bhendaghat of Jabalpur) में देश के पहले जियो पार्क (Country's first Jio Park) बनाया जा रहा है। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह (Public Works Department Minister Rakesh Singh) ने गुरुवार को मंत्रालय में इस जियो पार्क की स्थापना एवं उसकी परियोजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जियो पार्क की संपूर्ण परियोजना की पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर विभिन्न निर्देश संबंधितों को दिये।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में बनने वाला देश का पहला जियो पार्क जियोलॉजिकल संरचनाओं के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास के अध्ययन, पर्यटन और संस्कृति के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा क...