Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: first cricketer

विराट कोहली पहले क्रिकेटर, जिनके ट्विटर पर हैं 5 करोड़ फॉलोअर्स

खेल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian Cricketer Virat Kohli) ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स (50 million followers on twitter) तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर (world's first cricketer) बन गए हैं। 33 वर्षीय कोहली के इंस्टाग्राम पर भी 21 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर खेल जगत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। कोहली के फेसबुक पर 4.9 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोहली के 31 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। दिग्गज क्रिकेटर कोहली सितंबर 2009 में ट्विटर से जुड़े थे। तब से लेकर अब तक उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वे अक्सर अभ्यास सत्र और मैदान के हल्के फुल्के लम्हों को शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा वे अपने वर्कआउट वीडियो भी काफी शेयर करते हैं। वहीं अपने खुद के फैशन ब्रांड One8 का प्रमोशन भी करत...

कीरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

खेल
लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर (former West Indies all-rounder) कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) 600 टी20 मैच (600 T20 matches) खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। लॉर्ड्स में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ लंदन स्पिरिट्स मैच के दौरान हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज पोलार्ड ने यह उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड ने इस मैच में महज 11 गेंदों में एक चौके और चार बड़े छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। पोलार्ड ने 600 मैचों में 31.34 की औसत से 11,723 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 104 रन है। पोलार्ड ने इस प्रारूप में एक शतक और 56 अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने 4/15 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के साथ 309 विकेट भी लिए हैं। इन वर्षों में पोलार्ड ने कई टी20 टीमों/फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने विशेष रूप से वेस्टइंडीज, घरेलू टीम त्रिनिदाद और टोबैग...