Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: first “Craft Handloom Tourism Village”

MP: चंदेरी के प्राणपुर में हुआ देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” का लोकार्पण

MP: चंदेरी के प्राणपुर में हुआ देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” का लोकार्पण

देश, मध्य प्रदेश
- चंदेरी को मप्र में पर्यटन का केन्द्र बनाने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसरः सिंधिया भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि महाकाल उज्जैन (Mahakal Ujjain) से चंदेरी (Chanderi) तक संस्कृत के गौरव का इतिहास रहा है। जहां तानसेन की नगरी ग्वालियर है, तो वहीं बैजू बावरा की नगरी चंदेरी है। चंदेरी को मध्यप्रदेश में पर्यटन का केंद्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी में देश के पहले “क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज” (country's first “Craft Handloom Tourism Village”) के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने चंदेरी के बुनकरों के कौशल विकास, बाजार मुहैया कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य...