कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयां नहीं होने दी जाएंगी: मुख्यमंत्री चौहान
- मुख्यमंत्री का केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने पर कर्मचारी संगठनों ने माना आभार
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य सरकार (state government) ने कर्मचारी हितैषी निर्णय (Employee friendly decision) लिए हैं। कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयां नहीं होने दी जाएंगी। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (dearness allowance) धीरे-धीरे बढ़ाकर केंद्र के समान 42 प्रतिशत कर दिया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी से तीन किश्त में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को अपने निवास पर केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने के लिए आभार व्यक्त करने आए कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति रमेश शर्मा, विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कर्मचारी मेरे लिए कर्मयोगी हैं...