जी-20 बैठक के लिए भारत को प्रस्तावित वित्त ट्रैक प्राथमिकताओं पर मिला व्यापक समर्थन
नई दिल्ली/बेंगलुरु। भारत (India) को जी-20 (G-20) में वर्ष 2023 के लिए ‘वित्त ट्रैक’ एजेंडा ('Finance Track' agenda) की प्रस्तावित प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन (Broad support on proposed priorities) मिला है। भारत की अध्यक्षता में वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के जरिए वैश्विक प्राथमिकताओं पर एक आम रास्ता बनाने के उद्देश्य से वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उपप्रमुखों की बेंगलुरु में आयोजित पहली बैठक में यह रूझान देखने को मिला।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ ने बुधवार को 13 एवं 14 दिसंबर की दो दिन की बैठक के बाद यह जानकारी दी। सेठ ने बताया कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल के बीच जी-20 के अधिकांश प्रतिनिधिमंडलों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य आमंत्रित लोगों की उपस्थिति भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए समर्थन को दर्शाती है।
भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 वित्त और सेंट्रल ...