टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
सिडनी। पाकिस्तान ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से 13 नवंबर को होगा।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरेल मिचेल (नाबाद 53) और कप्तान केन विलियमसन (46) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने बाबर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बाबर ने 42 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 17वें ओवर में 132 के कुल स्कोर पर रिजवा...